logo

दुबई के नूर साहब ने इस यूनानी औषधि से पाया कमर दर्द में आराम

जिंदगी तो ऊपरवाले के हाथ में होती है लेकिन उसे बेहतर और सेहतमंद बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। हम अपनी जिंदगी को किस प्रकार जीते हैं यह हम पर निर्भर करता है। जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं। जिंदगी में परेशानियों का आना जाना तो लगा रहता है। कुछ ना कुछ समस्याएं मनुष्य के सामने हमेशा ही खड़ी रहती हैं। आज आपको ऐसे ही एक सच्ची दास्तां के बारे में बताते हैं जिन्होंने जीवन भर संघर्ष किया कड़ी मेहनत की और कभी अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया। लेकिन एक उम्र पर आकर वे भी कमर दर्द की समस्या से घिर गये। हम बात कर रहे हैं दुबई के रहने वाले मोहम्मद नूर की।

मोहम्मद नूर दुबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है। नूर साहब अपने परिवार का गुजर बसर करने के लिए अकेले ही कमाई करते हैं। नूर साहब अपने परिवार का काफी ज्यादा ख्याल रखते हैं। या यूं कहिए कि उनके परिवार में ही उनकी जान बसती है। परिवार को टाइम देना और उनकी हर छोटी बड़ी खुशी का ख्याल रखना कोई नूर साहब से जानें। नूर साहब ने काफी उम्र होने के बावजूद भी अपने परिवार की जिम्मेदारियों को काफी बखूबी निभाया है।

दरअसल नूर साहब अब 70 साल के हो चुके हैं। 70 साल की उम्र में उन्होंने बीमारी को कभी अपने पास तक भटकने नहीं दिया। सारी उम्र वे स्वस्थ रहे और सेहतमंद रहे और उन्होंने अपने स्वास्थ्य को काफी मेनटेन करके रखा। लेकिन इस उम्र में आने के बाद ही वे भी दूसरे लोगों की तरह ही कई बीमारियों से घिर गये। नूर साहब पैर दर्द और कमर दर्द की समस्या से काफी परेशान हो गये। वे अपनी इस समस्या से इतने परेशान हो चुके थे कि उन्हें चलने फिरने और उठने बैठने तक में समस्या होने लगी थी। उन्होंने एलोपैथिक दवाओं से अपना काफी इलाज कराया लेकिन आराम था कि कुछ देर तक तो लग जाता परंतु यह दर्द की समस्या जड़ से खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। नूर साहब के साथ- साथ उनकी पत्नी भी घुटनों के दर्द से काफी परेशान हो चुकी थी। दोनों पति पत्नी दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। साथ ही नूर साहब अपने बच्चों के बारे में सोच सोच कर भी डिप्रेशन में जा रहे थे। उनकी इस स्थिति में उन्हें चाहिए था किसी ऐसे व्यक्ति का सहारा जो उन्हें इस समस्या से बाहर निकाल सके और अल्लाह ने उनकी सुन भी ली। उनकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया जिसने उनकी सारी जिंदगी ही बदल दी। वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि हिंदुस्तान के सबसे काबिल, कामयाब और व्यस्त हकीमों में से एक हकीम सुलेमान खान साहब थे।

नूर साहब खास बातचीत में बताते हैं कि वे हकीम साहब से टीवी के माध्यम से जुड़े थे। एक दिन टीवी देखते देखते उन्होंने हकीम साहब का सबसे ज्यादा पसंद किया जानें वाला शो सेहत और जिंदगी देखा।

नूर साहब ने शो में देखा कि हकीम साहब हर मर्ज की दवा यूनानी में ही बता रहे हैं। यह देखकर नूर साहब हकीम जी से काफी प्रभावित हुए और तुरंत हकीम साहब का शो रोजाना देखना शुरू कर दिया। एक दिन नूर साहब ने सेहत और जिंदगी शो में अपनी बीमारी से संबंधित हकीम साहब को सुना। जिसमें हकीम साहब ने कमर दर्द के लिए T. CARE का इस्तेमाल करने के लिए बताया। बस फिर क्या था नूर साहब ने बिना देरी किये ATIYA HERBS से खुद के लिए T. CARE और अपनी पत्नी की कई समस्याओं के लिए भी हकीम साहब की दवाओं को ऑर्डर कर दिया। नूर साहब अपनी इस समस्या से करीब एक साल से परेशान थे।

हकीम साहब की दवाओं का इस्तेमाल नूर साहब ने करना शुरू कर दिया था। नूर जी इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें आराम लगना शुरू होगा। जब उन्होंने हकीम साहब की दवाओं का ऐसा असर देखा तो वह हकीम साहब से और भी ज्यादा प्रभावित हो गये। अब तो मानो हकीम जी नूर साहब के लिए भगवान बन गये हो। हकीम जी की यूनानी दवाओं का इस्तेमाल करके आज उनका पूरा परिवार स्वस्थ और सेहतमंद है।

नूर साहब बताते हैं कि उन्होंने एलोपैथिक दवाओं का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया लेकिन उन सभी दवाओं को खाने का कोई फायदा नहीं हुआ। जब से हमने हकीम साहब की दवाओं का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से हमारी सारी परेशानियाँ खत्म हो गयी हैं। मेरा सारा परिवार स्वस्थ और सेहतमंद हो गया है। मैंने अपने साथ साथ अपने कई साथियों को भी हकीम साहब की दवाओं को इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही कुछ लोगों को दवाएँ मंगा कर दी हैं। नूर साहब काफी नेकी का काम करते हैं। जरूरतमंद को हकीम साहब की दवा देकर उनके पैसे खुद ही दे देते हैं। और हकीम साहब के नुस्खे काफी लोगों तक भी पहुँचा चुके हैं। नूर साहब बताते हैं कि आज यदि हमारा परिवार स्वस्थ और खुशहाल जीवन बिता रहा है तो वह केवल और केवल हकीम साहब की मेहरबानी ही है। यदि हकीम साहब हमारे जीवन में नहीं आते तो शायद हम कभी स्वस्थ नहीं हो पाते। हकीम साहब जो नेकी का काम कर रहे हैं वह शायद ही कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता हो। हकीम साहब अल्लाह का दूसरा रूप हैं।

यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा

T. CARE क्या है?

T. CARE माननीय हकीम सुलेमान खान द्वारा तैयार की गई एक असाधारण प्रभावी दवा है। जो S. CARE और R. CARE दवाओं का उपयोग करके वांछित राहत नहीं पा सके। T. CARE संयोजन तुरंत काम करना शुरू कर देता है और आर्थोपेडिक्स और मांसपेशियों की समस्याओं के मूल कारण से लड़ने में मदद करता है। यदि आप जोड़ों में सूजन और जकड़न के कारण दुखी महसूस करते हैं और हर दवा इस समस्या को ठीक करने में विफल रही है, तो हकीम सुलेमान खान की T. CARE आपके लिए सही समाधान है। इसके अलावा यह कई असाध्य त्वचा रोगों के मूल कारणों को दूर करता है।

मुफ्त स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं
011 6120 5511

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *